शुक्रवार के दिन यह उपाय करे माता लक्ष्मी होगी प्रसन्न और आपके यहां धन संपति और वैभव ऐश्वर्या आएगा
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां को प्रसन्न रखने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और तरह-तरह के उपाय करते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से मां की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और जिन व्यक्ति पर भी मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसके जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती है. शुक्रवार का दिन शुक्र देव की कृपा से जीवन में सुख बना रहता है.
शुक्रवार के दिन क्या खाना चाहिए
शुक्रवार को प्रेम संबंध का कारक माना जाता है इसीलिए इन सभी के लिए शुक्रवार को मीठी चीज खानी चाहिए दूध खीर चना गुड़ सब और अनार खाने के लिए शुभ माना जाता है शुक्र को बलवान बनाने के लिए शुक्रवार के दिन दूध को मीठा करके पिए दूध का सेवन करने से शुक्रग्रह प्रसन्न होता है शुक्रवार को मीठी चीज भी खाएं इससे जीवन में प्रेम और मिठास बढ़ाती है मिठाई भी खा सकते हैं शुक्रग्रह को मीठे का शौकीन माना जाता है शुक्रग्रह सफेद चीजों पर अधिकार रखते हैं इसीलिए चावल और दूध से बनी खीर खाएं लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी आपके यहां धन संपदा आएगी सुख समृद्धि आएगी और आपके सभी दुख दूर होंगे अपने अंदर शुक्र ग्रह की अनुकूल प्रभाव को बढ़ाने के लिए आप सेब भी खा सकते हैं शुक्रवार के दिन यह उपाय करें लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है
शुक्रवार के दिन क्या नहीं खाना चाहिए
शुक्रवार के दिन बच्चे ध्यान दीजिएगा कि खटाई और खट्टी चीज ना खाएं क्योंकि खट्टी चीज शुक्रग्रह को पसंद नहीं लक्ष्मी जी भी इससे नाराज हो जाती है और नहीं खट्टे फल खाने चाहिए शुक्रवार के दिन नींबू भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि खट्टे फल पूजा में भी नही चढ़ायें जाते हैं हमेशा मीठे फल ही चढ़ाए जाते हैं
उपाय
शुक्रवार के दिन भुना हुआ चना और गुड़ भी खाया जा सकता है पैसे की तंगी दूर होने के योग बनते हैं इसीलिए आज मैं आपको शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने वाले विशेष उपाय बताता हूं यह उपाय को कर सकते हैं क्योंकि शुक्रवार ही मां लक्ष्मी का दिन होता है शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपने पूजा घर में रोजाना शंख में जल भरकर अवश्य रखें शुक्रवार के दिन यह उपाय करने लक्ष्मी माता जी प्रसन्न होती है
और आपके यहां धन आना शुरू हो जाएगा और भक्त को जितने भी आर्थिक हो तंगी दूर हो होती हैं जिसका सामना करना पड़ रहा है
शुक्रवारके दिन दान करना चाहिए
शुक्रवार के दिन दान देने का भी बहुत महत्व है आप अनाज कपड़े दान में दे सकती हैं और पैसे भी दान कर सकती हैं गरीबों के लिए सफेद रंग की वस्तु या खान की चीजों का दान करें और भी शुभ माना जाता है शुक्रवार को पांच कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें भोजन करा कर दान वस्त्र आदि देकर फिर विदा करें इससे भी शुक्रवार के दिन यह उपाय करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन श्री यंत्र को गंगाजल से धुएं और गाय के दूध से अभिषेक करें और अभिषेक किए हुए जल को पूरे घर में झिड़क दे इस से आपको लाभ होने लगेगा
पूजा
शुक्रवार व्रत में लक्ष्मी माता की पूजा का विशेष महत्व होता है जब आप शाम को माता लक्ष्मी की पूजा करें तो माता लक्ष्मी नाम का जाप करें दिन शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा से पहले नहा कर लाल कपड़े पहने लक्ष्मी मंदिर या घर में लाल आसन पर बैठकर माता लक्ष्मी का ध्यान करें अक्षत और लाल फूल हाथ महालक्ष्मी के चरणों में फूल अक्षत अर्पित करने के साथ लाल चंदन अक्षत लाल कपड़े गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं गेहूं और जल भी साथ में रखें और माता लक्ष्मी से कहे हे माता लक्ष्मी मैंने अन्य जल धन सब कुछ आपको अर्पण किया है लक्ष्मी को सफाई बहुत प्रिय वास्तु शास्त्र में इसका बहुत महत्व है
सफाई
आपको अपने घर को साफ-शूद्र रखना है और कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना और ना ही झाड़ू से किसी को मारना है ना ही झाड़ू को फलंगना है और ना ही आपको फटे कपड़े पहने हैं आपको अच्छे और साफ सुधरी कपड़े पहनेगी तो मां लक्ष्मी आपसे अवश्य ही प्रसन्न होगी अपने घर को हमेशा साफ रखें और साफ सुधरी रहे माता लक्ष्मी को स्वच्छता बहुत प्रिय है शुक्रवार के दिन चींटियों को भी भोजन कारण इससे भी आपका धन बढ़ेगा घर के मुख्य द्वार पर कभी चप्पल ना रखें मुख्य द्वार पर लक्ष्मी का वास होता है और घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं इससे भी आपको लाभ होगा शुक्रवार के दिन यह उपाय करेंगे तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी
शुक्रवार क्या खरीदें
शुक्रवार के दिन कपड़े आदि खरीदे और अपने सौंदर्य का सामान खरीदे इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती शुक्रवार के दिन पूजा का सामान नहीं खरीदना चाहिए शुक्रवार के दिन वाहन खरीदना शुभ होता है
Public date 25/2024
Time 9:30
Devendra Kumar